NEWSPR LIVE : मतगणना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील, DDC ने लिया जायजा

Patna Desk

 

 

सासाराम : नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर शहर के तकिया बाजार स्थित बाजार समिति केंद्र में बनाया गया मतगणना स्थल पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। पूरे परिसर को बांस बल्ली से बैरिकेडिंग कर जगह-जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा 2 जगहों पर चेक पोस्ट के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

बता दें कि प्रथम चरण का मतदान जिले के पांच नगर निकायों में शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है जिसके मतों की गिनती 20 दिसंबर को की जाएगी। इसी को लेकर बाजार समिति परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल का सोमवार को उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने निरीक्षण किया तथा इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण में डेहरी, नोखा, कोआथ, नासरीगंज एवं रोहतास नगर निकायों में चुनाव संपन्न करा लिया गया है। जिसके मतों की गिनती के लिए 9 टेबल बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम को सील कर दिया गया है। जहां सुरक्षाकर्मियों का 24 घंटे सख्त पहरा है तथा जिले के आला अधिकारियों का भी लगातार आना जाना बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

मतगणना स्थल के पूरे परिसर में जगह-जगह बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है जिससे सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो। वहीं मीडिया कर्मी, प्रत्याशी एवं संबंधित अधिकारियों आदि के बैठने के लिए पंडाल भी बनाए गए हैं तथा मतगणना की ताजा जानकारी के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं। मतगणना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि एक घंटे पूर्व हीं सभी मतगणना कर्मी अपना अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे तथा सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। मतगणना स्थल पर पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

इसके अलावा पूरे परिसर में जगह-जगह दंडाधिकारी एवं सुरक्षाबलों की भी तैनाती हुई है तथा किसी के भी अनाधिकार प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article