– एक ओर जहां सरकार कोराना को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही मुंगेर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं डॉक्टर सहित अन्य कर्मी कोरोना को लेकर परवाह देखे जा रहे हैं, जंहा शुक्रवार की सुबह से कोरोना की जांच आरंभ तो हुआ लेकिन देर शाम तक जांच स्टिक जांच स्थल पर पड़ा रहा।
स्वास्थ्य कर्मी इतनी लापरवाह की इसे डस्टबिन में रखने को भी ध्यान में नहीं गया। दर्जनों रोगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी इलाज कराने उसी स्टिक पर से गुजर कर आए और चले गए, लेकिन लापरवाह ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों के द्वारा वह जांच स्टिक उठा सेफ जगह पर डंप नही किया गया । क्या एसे ही कोरोना से जंग लड़ेगा असरगंज स्वास्थ विभाग ।