समाधान यात्रा को लेकर प्रदेश भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शिवहर पहुंचे। पिपराही प्रखंड के छतौना विशुनपुर गांव में नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 सौ विद्यार्थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 83 करोड़ की लागत से बने इंजीनियरिंग कालेज भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए जातीय जनगणना को सही ठहराया। मुख्यमंत्री के उद्घाटन के साथ ही इस वर्ष से कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
मालूम हो कि शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकित विद्यार्थी तत्काल मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पढ़ाई करते हैं। 2019 से नामांकन शुरू किया गया। अब इसका अपना भवन बनकर तैयार होने के बाद सभी विद्यार्थी शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने 8 अगस्त 2020 को इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था।
जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर के बसहिया गांव में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिए । सीएम के साथ बिहार सरकार के कई बड़े अफसर और मंत्री मौजूद है। बसैया गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लिया । पता ही नहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के गांव में क्या स्थिति है इस बात की भी पड़ताल की गई। बड़ी संख्या में दिव्यांग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बातचीत की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीणों से भी बातचीत का विकास योजनाओं का जानकारी ली। ग्रामीण काफी उत्साहित थे।