रोहतास। जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को जिले के पीडीएस दुकानदारों ने जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरने का आयोजन किया। बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर अडे पीडीएस दुकानदारों ने इससे पूर्व शहर की विभिन्न सड़कों पर मार्च निकाला तथा अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। धरने के माध्यम से पीडीएस दुकानदारों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तब तक यह हड़ताल जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में डीलर के आश्रितों को अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराने, डीलरों को सरकारी सेवक घोषित करने, प्रति माह मानदेय उपलब्ध कराने सहित कई अन्य मांगे शामिल है। गौरतलब है कि बिहार में हड़ताल कर रहे पीडीएस डीलरों पर एक तरफ नीतीश सरकार सख्त हो गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन नहीं बांटने वाले जनवितरण प्रणाली दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी जिलाधिकारियों को हड़ताल कर रहे पीडीएस डीलरों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा गया है। ऐसे में राशन दुकानदारों के बीच भी हड़कंप मच गया है तथा राशन डीलरों एवं सरकार में तनातनी देखी जा रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान अभय कुमार सिंह, दयानंद प्रसाद, राजेश जैन, अजीत कुमार सिंह, रघुवंश शर्मा, शंभू यादव, रणविजय सिंह, श्री भगवान सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नंद कुमार गुप्ता, सतनारायण सिंह, विनोद पांडे, सुदामा सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।