NEWSPR LIVE : Nitish Kumar ने Bihar में शराब माफियाओं को पैदा किया है: Prashant Kishor

Patna Desk

 

 

जन सुराज पदयात्रा के 78वें दिन शिवहर के पुरनहिया प्रखंड के बिभिन्न पंचायतों में पदयात्रा शिविर में लोगों से मुलाकात कर आशिर्वाद लिया।

प्रशांत अब तक पदयात्रा के माध्यम से लगभग 850 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। उन्होंने आज

19 किमी की पदयात्रा तय करते हुए 5 सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने शराबबंदी पर हमला

बोलते हुए कहा कि शराब की दुकान बंद हो गई और होम डिलीवरी चालू है। आज 100 रुपये का शराब 400 रुपये में आपको घर बैठे मिल जाएगा। शराबबंदी जो कागज में लागू है, उसके बंद होने से 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान बिहार का हो रहा है। इतना पैसा उन शराब माफियाओं के पास जा रहा है।

इन सब पैसों को पुलिस वाले भी लूट कर घर ले जा रहे हैं। जहरीली शराब से हुए मौत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज अकारण 70 से 80 लोग जो मरे हैं, उसमें नीतीश कुमार दुख भी जाहिर नहीं जाहिर किया। पूरी दुनिया में कोई नेता इतना हिम्मत नहीं कर सकता है कि इतने लोगों की मौत हो जाए और राज्य का मुख्यमंत्री हंस कर कहे कि जो पियेगा वो मरेगा । वह अपने अहंकार में कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं जिसका हिसाब जनता लेगी।

 

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

Share This Article