NewsPRlive- एमएसएमई द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित,5जिलों से पहुंचेंगे उद्यमी।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के दुर्गावती जीटी रोड कुल्हड़िया स्थित होटल आनंदलोक में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है । इस कार्यशाला में पांच जिलों से आये उद्यमियों ने शिरकत किया । दो दिवसीय कार्यशाला कैमूर इंडस्ट्रियल एशोसिएशन ,बिहार राज्य के उद्योग संघों,चैम्बर्स एवं जिले में कार्यरत चिन्हित कलस्टरों के सहयोग से “खरीद व विपणन सहायता योजना” विषय पर चर्चा हुई । कार्यशाला में एसएमएसई इकाइयों को नए बाजार सुविधा,नए बाजार सृजन,बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,पीएमएस ,एक्सपोर्ट, राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना,जेड सर्टिफिकेशन, स्फूर्ति योजना, कलस्टर विकास योजना,डिजिटल एडवरटाइजिंग, ई मार्केटिंग, जेम पोर्टल,प्रोकर्ममेंट पॉलिसी आदि विषयों पर उद्यमियों से चर्चा हुई । कार्यक्रम में पटना,बक्सर, रोहतास, भोजपुर व कैमूर जिले उद्यमीयो ने शिरकत किया। कार्यशाला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुई । कार्यशाला का उद्घाटन एमएसएमई के निदेशक प्रदीप कुमार एवं अन्य गणमान्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसएमई के निदेशक प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया तो वही संचालन एमएसएमई के सहायक निदेशक सम्राट एम झा, के द्वारा किया गया। इस मौके पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव विकास तिवारी, लघु उद्योग अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य विजय जैन,महिला उद्यमी सहकारी समिति पटना की अध्यक्ष कल्पना कुमारी, जिला विकास प्रबंधक उद्यन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ मोहनिया फैज अहमद, सुमन कुमार गुप्ता नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक, सहित काफी संख्या मेंउद्यमियों ने भाग लिया ।

Share This Article