NewsPRLive-कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान।

Patna Desk

 

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के प्रतापगंज मोहल्ला स्थित एक कबाड़ी की दुकान में मंगलवार की रात भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि आगलगी की यह भीषण घटना बारात में हो रही आतिशबाजी की चिंगारी से घटित हुई है। जिसमें कबाड़ी व्यवसाई को भारी नुकसान हुआ है। रात के करीब 10 बजे कबाड़ी की दुकान के समीप से एक बारात गुजर रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी हुई और उसकी चिंगारी कबाड़ी की दुकान में जा गिरी। जिससे दुकान में रखे प्लास्टिक, पेपर, कार्टून आदि में आग लग गई तथा लाखों के रखे सामान जलकर राख हो गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम व नगर थाने की पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन आग की भयानक लपटों के आगे सभी लोग बेबस नजर आए। बता दें कि घटना में लगभग 4 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोग और दमकल की पहुंची कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं इस घटना में आसपास के घरों को भी भारी क्षति पहुंची है। जिससे नाराज होकर घटनास्थल पर जुटे लोगों ने हंगामा भी किया। लोगों का आरोप है कि दमकल की छोटी छोटी गाड़ियां आने से बचाव कार्य में काफी विलंब हो रहा है। साथ हीं जिला प्रशासन को रिहायशी इलाकों में बारात आदि में हो रही आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके।

Share This Article