खबर रोहतास जिला से है जहां करगहर में राजद नेता व प्रदेश के मंत्री तेजप्रताप यादव का भी आज जबान फिसल गया और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नाम के आगे ‘यादव’ लगा दिया अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ‘यादव’ ने सभी मंत्रालय में अधिक से अधिक बहाली की बात कही है।
अपना जवान फिसलता देख मंत्री ने फिर बात को दोहराया तथा कहा कि हम सभी एक ही हैं सभी भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं यादव-माधव-रघु-यदु, राम-कृष्ण के वंशज हैं इतिहास बताता है कि हम सब एक हैं यही कारण है कि सीएम नीतीश कुमार के नाम के आगे नीतीश कुमार ‘यादव’ टाइटल शब्द लग जाता है।
बता दें कि कल राजद के प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने भी एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार के नाम में ‘यादव’ लगाया था जिसकी चर्चा चल ही रही थी कि तेज प्रताप यादव ने खुले मंच से नीतीश कुमार के नाम में
‘यादव’ शब्द जोड़ दिया जिसकी इलाके में चर्चा है बाद में खुद इस मुद्दे पर तेज प्रताप यादव सफाई देते सुने गये।मंत्री तेज प्रताप यादव किस प्रकार सीएम नीतीश कुमार को भी नीतीश कुमार ‘यादव’ से संबोधित कर रहे हैं और अपने बातों के पक्ष में तर्क भी प्रस्तुत कर रहे हैं।