NewsPRLive- निःशुल्क कला प्रशिक्षण में सैकड़ो संख्या मे भाग ले रहे बच्चे।

Patna Desk

 

भभुआ शहर के रिक्रिएशन क्लब में होली आर्ट फेस्टिवल का शुभारम्भ कर बच्चों के बिच निःशुल्क कला प्रशिक्षण का सुरुवात किया गया। जिसमे छात्र छात्राए सैकड़ो संख्या मे भाग लिए। बच्चो के बिच का कला के प्रति रुझान देखने को मिला। सोमवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलीया उपस्थित रहे और कला के विषयो पर छात्र छात्राओं से संवाद किए।

सोमवार को राष्ट्रीय कला मंच प्रान्त संयोजक व कलाकृति मंच के निदेशक अमरीशपुरी के द्वारा आगामी होने वाली 18, 19 मार्च को “नेशनल स्टूडेंट फ़िल्म फेस्टिवल “का पोस्टर बिमोचन किया गया। इस फेस्टिवल में जो छात्र छात्राएं शॉर्ट वीडियो लॉन्ग वीडियो या वीडियो बनाने में दिलचस्पी रखते हैं। उनके लिए सुनहरा अवसर है। इसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 100000 और बेहतर प्रदर्शन करने वाले को 300000 से पुरस्कृत किया जाएगा। मौक़े पर अभाविप कारकर्ता चन्दन तिवारी, प्रदेश कर्यकारणी सदस्य अभय शुभम व कइ अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Share This Article