NewsPRlive- पूर्व विधायक ने पंडुका पुल निर्माण कार्य का लिया जायजा।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र में पंडुका के समीप सोन नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य का चेनारी के पूर्व विधायक व जदयू नेता ललन पासवान ने जायजा लिया। क्षेत्र भ्रमण के बाद पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याएं व बांदू दसशीसा नाथ के पास पीपा पुल निर्माण को लेकर चर्चा किया। पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि पंडुका पुल निर्माण कराने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया। यहां तक कि मुख्यमंत्री से भी लडना पड़ा। पुल निर्माण से मुंबई की दूरी चार सौ किमी कम हो जाएगी। पुल की सात पायलिंग जमीन स्तर तक पहुंच चुका है। विधायक को प्रोजेक्ट मैनेजर जैना ने बताया कि बारह सौ सीएम व्यास का पायलिंग किया जा रहा है। पचहतर फीट की गहराई की जा रही है जिसमे आठ दस फीट पत्थर मे पायलिंग जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रोहितेश्वर धाम के लिए रोपवे तथा रोहतास अधौरा पथ का कागजी प्रक्रिया भी करवा चुका हूं। संभव है कि बहुत जल्द लोगो को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। पासवान ने कार्यकर्ताओं को बताया कि चालीस चेकडैम का निर्माण कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा तथा जलस्तर भी बनेगा। जिससे पेयजल की समस्या दूर होगी। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौबे, राजेश्वर प्रसाद, विजय प्रताप सिंह भानु मिश्रा मुकेश कुमार सिंह, बलराम सिंह, मनोज सिंह, मनोज कुमार वर्मा,प्रवेश चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे।

Share This Article