NewsPRLive- मुंगेर खैरा बहुउद्देश्यीय ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना फ्लॉप।

Patna Desk

मुंगेर खैरा बहुउद्देश्यीय ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना फ्लॉप । मेंटेनेंस के नाम पर पिछले चार साल में एक पैसा नहीं मिला । जिस कारण मोटर के जल जाने के कारण हवेली खड़गपुर प्रखंड का रमणकाबाद पूर्वी पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को पुनः विवश । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था इस योजना का उद्घाटन

फ्लोराइडयुक्त पानी से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 मई 2017 को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा खैरा बहुउद्देश्यीय ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया था। जिससे हवेली खड़गपुर प्रखंड का रमणकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा, फसियाबाद, मर्दनचक, भलुआ कोल, माधवा समेत भलुआ कोल कठौतिया के फ्लोराइड प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके । इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाई गई । पर मेंटनेंस के अभाव में कहीं पाइप टूट गया है तो कहीं पंप और मोटर खराब हो गया। इसलिए गांव के लोगों तक साफ पानी नहीं पहुंच रहा है। और गांव के लोग पुनः फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को विवश है । इस तरह के पानी पीने से लोगों के घुटने, कमर एवं शरीर के अन्य जोड़ों में दर्द होता रहता है। फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों की बीमारी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया की सरकार ने तो हम लोगों को स्वक्ष पानी उपलब्ध करवाया पर मेंटनेंस के अभाव में अब वो नही मिल पा रहा है। जिससे वे फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश है । जो धनवान है वो बाहर से पानी खरीद पीते है पर आर्थिक रूप से कमजोर आज भी फ्लोराइड युक्त पानी ही पीते है ।

खैरा जलापूर्ति योजना से पहले फ्लोराइड प्रभावित खैरा गंगा के लगभग 2 हजार घरों को कनेक्शन दिया गया था । अपर उसके बाद इस खड़गपुर नगर पंचायत से जोड़ 8 हजार अन्य घरों को भी कनेक्शन से दिया गया । जो प्लांट की क्षमता से कहीं ज्यादा था। और जब से खैरा जलापूर्ति योजना बनी है, तब से खैरा जलापूर्ति योजना के कार्य भार को संभाल रहे कंपनी को मेंटेनेंस के नाम पर एक भी पैसा नहीं आया है। धीरे-धीरे सभी मोटर एवं पंप खराब होते चले गए। और अब स्थिति यह है की घरों तक समय बार पानी पहुंचाना मुमकिन भाई है । कंपनी के कैमिकल इंचार्ज ने बताया की अगर यही हाल रहा तो स्प्लाई पूरी तरह बंद हो जायेगा।

Share This Article