आगामी 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा औरंगाबाद में संभावित है। मुख्यमंत्री के इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन उसकी तैयारी में जुट गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी, सुरक्षा एवं उनके द्वारा संभावित निरीक्षण से संबंधित कई मामलों को लेकर निगरानी की जा रही है।
इसी संदर्भ में जिलाधिकारी गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने मिशन 60 के तहत कराए गए कार्यों का जायजा लिया तथा जो कार्य अपूर्ण रहे उसे तुरंत पूर्ण कराने का निर्देश सिविल सर्जन एवं कार्य में लगे संवेदक को दिया।