बुधवार को मैट्रिक परीक्षा में शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज से दो फर्जी मुन्ना भाई पकड़े गए। परीक्षा की दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा देते हुए दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। मूल परीक्षार्थी एकबाल अहमद और भोला कुमार की जगह फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दे रहे दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया।जिन्हें कदाचार के मामले में निष्कासित कर दिया गया।मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन दोनों ही पालीयों में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई।
पहली पाली में 14517 परीक्षार्थियों की जगह 14218 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 299 शामिल नहीं हुए। दूसरी पाली में 14,815 परीक्षार्थियों की जगह 14,619 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 196 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। गौरतलब हो कि जिले में 26 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हो रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। पदाधिकारियों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। हालांकि परीक्षा के दौरान भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से परीक्षार्थियों के अलावा लोगों को भी सड़क जाम का सामना करना पड़ रहा है।