NewsPRLive- समाजसेवी शिवम कुमार के नेतृत्व असहाय व जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल वितरण।

Patna Desk

 

गुरुवार को ठंड में जरूरतमंदों के तन को गर्म रखने के लिए समाजसेवी शिवम कुमार के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी मुण्डेश्वरी के पास कई जगहों पर सड़क किनारे झोपड़ी व तंबू डाल कर ठंड में रहते हुए असहाय व जरूरतमंदों के लिए गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भभुआ स्थित महेन्द्राज कोचिंग सेंटर के निर्देशक नागेश दूबे एवं शिवेंद्र दुबे के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खुशियाँ उन जरूरतमंदों के साथ 51 कंबल वितरण करके साथ में मनाया गया। समाज मे हर समय जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कुराहट व खुशी लाने हेतु मदद के लिए तत्पर रहते हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रखंड भगवानपुर के गांव उमापुर में काली जी के मंदिर के प्रांगण में समाजसेवी शिवम कुमार के साथ ही महेन्द्राज कोचिंग सेंटर के निर्देशक नागेश दूबे , शिवेंद्र दुबे व अन्य लोगों के साथ छायादार व फलदार आम, अमरूद का पौधा रोपण कई विभिन्न जगहों पर करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें, देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान देकर एक आदर्श नागरिक की भूमिका निभाएं। हर साल के साथ इस साल भी एक पेड़ इस गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के नाम पौधा रोपण करके प्रण लिया की अपने देश को प्रदूषण मुक्त करने एवं पर्यावरण संरक्षण को हरा-भरा बनाने के प्रति लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करके एक पेड़ लगाकर अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। इस कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक सुनिल कुमार, गुंजन उपाध्याय, सुधांशु मिश्रा आदि उपस्थित रहें !!

Share This Article