NewsPRLive-सीएम के समाधान यात्रा के दौरान राजद के पूर्व विधायक का किया विरोध।

Patna Desk

 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान नालंदा के रहुई प्रखंड में आगमन के दौरान ग्रामीणों ने जमीन कब्जा को लेकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजद के पप्पू खां एवं अंचलाधिकारी रहुई वेना थानाध्यक्ष सदर डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि धमौली सिंहुली पथ पर करीब 8 माह से उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिसको लेकर नालंदा से लेकर पटना तक के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

अधिकारी द्वारा मोटी रकम लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है। वही इस मौके पर कमिश्नर कुमार रवि ने कहा कानून से बढ़कर कोई नहीं कानून के तहत ही काम होगा। समाधान यात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारी चोर है और पप्पू खान के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने अपने हाथों में बैनर लेकर सीएम नीतीश कुमार के सामने अपना विरोध प्रकट किया हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और वहां पर मौजूद पटना के कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 8 माह से लगातार राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान के द्वारा अधिकारियों से साठ गांठ कर जमीन हड़पने का एक गैंग चला रहे है।

Share This Article