NewsPRlive-40% बिजली दर वृद्धि के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान।

Patna Desk
  • प्रस्तावित 40% बिजली दर वृद्धि के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान । पटना 21 जनवरी,2023, बिहार विद्युत विनायमक आयोग द्वारा चालीस % बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध मे और उच्च न्यायालय के रोक लगाने के बाद भी जबरन प्रिपेड लगाये जाने के खिलाफ आज वार्ड नम्बर 44 के हनुमान नगर आवास बोर्ड मोड़ पर दुर्गा मंदिर परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर स्थल पर एक सभा निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी स्थानिय भाकपा नेता कॉम अभय कुमार की अध्यक्षता में एक सभा हुई ,जिसे सम्बोधित करते हुए जिला सचिवमण्डल सदस्य प्रमोदनन्दन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक तरफ़ दिल्ली 200 युनिट और पंजाब में 300 युनिट मुफ्त बिजली दे रहा है,दुसरी तरफ़ बिहार जैसे राज्य पर महँगी बिजली का बोझ लादा जा रहा है।पटना नगर संयोजक सह जिला कार्यकारिणी सदस्य कॉम देवरत्न प्रसाद ने कहा की राज्य सरकार और विद्युत विनियामक आयोग के इस जनविरोधी हरकत के खिलाफ अन्तिम दम तक संघर्ष करेंगे। पार्टी के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि निति आयोग के अनुसार बिहार में 52 प्रतिशत लोग गरीब हैं वैसे राज्य में जनता पर बोझ लादना बिल्कुल ही अन्यायपूर्ण है।जितेन्द्र कुमार ने हाईकोर्ट के रोक के बाद भी जबरन प्रिपेड मीटर लगाये जाने पर भी कड़ी आपति जताते हुए इसकी निन्दा की। इस अभियान में पटना साहिब अंचल सचिव कॉम शम्भु शरण प्रसाद,दीघा अंचल सहायक सचिव कॉम सुरेन्द्र कुमार ‘मुन्ना ‘ कुम्हरार अंचल के कॉम राजकुमार शाही,संपतचक नगर परिषद वार्ड नम्बर 3 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार,पार्टी के हनुमान नगर शाखा किंग पंकज,रंजन तिवारी,आबिद हुसेन अंसारी उपास्थित थे। जितेन्द्र कुमार ,मीडिया प्रभारी सीपीआई
Share This Article