NIA ब्लास्ट मामले में और कितने संदिग्ध ?, दो और संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना दरभंगा जंक्सन पर पार्सल ब्लास्ट मामले ने NIA को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्लास्ट मामले में दो अन्य संदिग्ध सलीम और काफिला को भी गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम ने दोनों को यूपी से गिरफ्तार किया है। अब NIA की टीम दोनों को पटना कोर्ट में पेश करेगी और ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। स्पेशल कोर्ट जस्टिस गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के कोर्ट में पेश किया जायेगा।

कल मलिक ब्रदर्स की भी कोर्ट में पेशी हुई थी। इमरान और नासिर मलिक को एनआईए कोर्ट ने सात दिनों का एनआईए को रिमांड पर दिया है। एनआईए कोर्ट के द्वारा दिए गए रिमांड की अनुमति के अनुकूल बेउर आदर्श कारा की प्रक्रिया करेंगे फुलफिल। आज तीन जुलाई से 9 जुलाई तक एनआईए दोनों भाईयों से पूछताछ करेगी। सूत्र बता रहे हैं कि इमरान और नासिर को पूछताछ के लिए एनआईए की टीम दिल्ली या अन्य जगहों पर ले सकती है। रिमांड खत्म होने के बाद जरूरत पड़ने पर एनआईए की टीम कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की आग्रह कर सकती है।

आपको बता दे 17 जून को दरभंगा जंक्शन के पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। सिकंदराबाद से ट्रेन दरभंगा जंक्शन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुंची थी। ट्रेन से आई एक पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। NIA की टीम ने बुक किए गए एड्रेस से हैदराबाद में छापेमारी हुई थी। छापेमारी के दौरान इमरान और नासिर के घर से एनआईए ने आतंकी संगठन से जुड़े होने की साक्ष्य के आधार पर पुष्टी की थी। ब्लास्ट मामले में अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Share This Article