जानिए दरभंगा ब्लास्ट मामले में जिनकी पेशी हुई उनका अब क्या होगा

Patna Desk

NEWSPR /DESK : पटना- दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल विस्फोट मामले में यूपी पुलिस ने शामली से सलीम और कफील  नामक दो व्यक्ति को  गिरफ्तार किया है।यूपी पुलिस पुछताछ के बाद दोनो को एनआईए के हवाले करेगी।वहीं दूसरी ओर हैदराबाद में  गिरफ्तार दो आरोपी को एनआईए की टीम पटना लेकर आयी है।दोनो संदिग्ध आंतकियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया,जिसके बाद कोर्ट ने एनआईए को 7 दिन का रिमांड दिया है।

पुछताछ के बाद एनआईए कोर्ट में पेशी

एनआईए ने दोनो भाई इमरान मलिक और नासिर खान को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।उन्होंने कहा कि दोनों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।संदिग्ध आतंकी के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट से कोर्ट तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे।संदिग्ध के आने से काफी पहले से ही बड़ी कैदी वैन लाया गया था और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी।गिरफ्तार संदिग्ध को एयरपोर्ट से एटीएस ऑफिस लाया गया जहां उससे 2 घंटे से ज्यादा समय तक पुछताछ की गयी।।

लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने का है आरोप

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के प्रवक्ता ने बताया कि इमरान मलिक उर्फ ​​इमरान खान और उसका भाई मोहम्मद नासिर खान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हा है और शीर्ष आतंकवादियों द्वारा देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा था।दोनो भाई से कई स्तरों पर पुछताछ की गयी है।

सेवानिवृत सैनिक हैं संदिग्ध आंतकी के पिता

एनआईए ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल विस्फोट कांड में जिन दो भाईयों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।वे मूल रूप से यूपी के कैराना क्षेत्र के रहने वालें हैं। दोनों के पिता मूसा सेवानिवृत्त सैनिक हैं। मूसा ने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में भागीदारी भी की थी।सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद मूसा अपने परिवार के साथ कैराना में रह रहें हैं। परिवार में चार में से एक बेटा फिरोज दिल्ली पुलिस में था, लेकिन एक मामले में निलंबित होने के बाद वह वापस दिल्ली नहीं गया।

आंतकी घटना में गिरफ्तार बेटे नासिर खान व इमरान खान हैदराबाद में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। इन्हीं दोनों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। दोनों का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। फिरोज खान अपने दूसरे भाई फारूख खान के साथ देहरादून में कपड़ों का काम करता है।परिवार के साथ देहरादून में ही रहते है। देश सेवा करने वाले मूसा के हैदराबाद में रहने वाले दो बेटे के आतंकी घटना में शामिल होने से पूरा परिवार और आसपास के लोग हतप्रभ हैं।

Share This Article