ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा 84 लाख की लागत से नौ योजनाओ का किया गया उद्घाटन

Patna Desk

NEWS PR DESK- बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार वेन प्रखंड के नेहुसा पंचायत पहुंचे। जहां उन्होंने बसंतपुर बुल्लाबीघा कोन्हारा गांव में 84 लाख की लागत से नौ योजनाओ का उद्घाटन किया।इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार लगातार विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। आज शहर से ज्यादा गांव समार्ट हो रहा है।

वही पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में मची हलचल को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की राजद के बयान और उनके सवाल बेबुनियाद हैं। राजद अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। वही गठबंधन की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए नीतीश कुमार को सफाई देनी पड़ती है। समय-समय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस तरह के बयान देते रहते हैं ताकि जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा ना हो। राष्ट्रीय जनता दल खुद दुष प्रचार करने में लगी है। तेजस्वी यादव के बिहार यात्रा पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसके पहले भी वह यात्रा कर चुके हैं और यात्रा का नतीजा भी उनको मालूम है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है और तेजस्वी यादव की यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

Share This Article