नीट पास छात्र ने फंदे से झूल कर दी जान, एम्स में नामांकन नहीं होने से था परेशान,परिवार में मचा कोहराम

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर अहमद अली लेन में नीट पास एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अंश उर्फ तनिष्क कुमार(18) के रूप में हुई है. वह रेलकर्मी अमित रंजन का पुत्र था, जिनकी पोस्टिंग जमालपुर में है।

घटना के वक्त अंश घर में अकेला था बताया गया कि मां और चाचा बाजार में सब्जी लेने गए थे. जब वे लोग वापस लौटे, तो घर के एक कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. काफी आवाज देने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उसकी मां ने दरवाजा खोला।

अंदर जाकर देखा तो अंश फंदे से झूल रहा था परिजन तत्काल उसे नीचे उतार कर जेएलएनएमसीएच मायागंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे शव को लेकर घर की ओर रवाना हो गए. शव घर नहीं पहुंच पाया था. इस बीच मोजाहिदपुर थाना की पुलिस घर पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि अंश पढ़ाई में मेधावी था और उसने नीट की परीक्षा पास की थी।

हालांकि रैंक अपेक्षाकृत कम रहने के कारण उसका नामांकन एम्स जैसे संस्थानों में नहीं हो सका. इसी बात को लेकर वह बीते कुछ समय से अवसाद में रहता था. उसने खुद को सबसे अलग-थलग कर लिया था और किसी से बातचीत नहीं करता था पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोजाहिदपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article