स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्‍न योजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे मुख्यमंत्री, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जताया आभार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना स्‍मार्ट सिटी मिशन के अन्‍तर्गत विभिन्‍न योजनाओं का शिलान्‍यास एवं उदघाटन होने वाला है। यह शिलान्‍यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। वहीं आज इसका पथ निर्माण मंत्री एवं बॉंकीपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नितिन नवीन ने स्‍वागत किया है।

इस दौरन उन्‍होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में बहुप्रतिक्षित मंदिरी नाला के विकास, जिसकी अनुमानित लागत रू० 67.11 करोड़  पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और तारकिशोर प्रसाद को धन्‍यवाद किया। उन्होंने कहा कि मंदिरी नाला, पटना शहर के एक प्रमुख नाला है। तथा आयकर गोलम्‍बर से अशोकराज पथ पर काली मंदिर तक जुड़ेगा। इसकी लंबाई लगभग 1289 मी० नाले को ढक कर दो लेन की 5.5 मीटर चौड़ाई वाली सड्क के निर्माण से आयकर गोलम्‍बर से सीधे अशोकराज पथ पहुंचा जा सकेगा।

इस पथ के निर्माण हो जाने से डाकबंगला, फ्रेजर रोड, गोलघर, गॉंधी मैदान के सड्कों पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में यह नाला खुला है और पश्चिमी छोर पर एक वैकल्पिक मार्ग है। जो यातायात की दृष्टिकोण से खतरनाक है तथा वाहन परिचालन सुरक्षित नहीं हैा यहॉं दुर्घटना की भी संभावना है।

उन्‍होंने कहा कि वार्ड नं० 21, 24, 25, 26 और 27 के अपशिष्‍ट जल का निर्वहन करने वाले मंदिरी नाला में भारी मात्रा में ठोस कचरा जमा होता है तथा इसके किनारे बसे लोगों को दुर्गन्‍ध का सामना भी करना पड़ता है।  इस नाले के समीपवर्ती निवासियों को स्‍वच्‍छ सार्वजनिक स्‍थल की सुविधा प्राप्‍त होगी और आस-पास के क्षेत्रों को प्रस्‍तावित  मंदिरी नाला के विकास में सड्क के दोनों ओर फूटपाथ, वेडिंग जोन, लैण्‍डस्‍केपिंग और ग्रीन जोन का विकास किया जायेगा।

Share This Article