NEWSPR डेस्क। एक बार फिर बिहार में अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. इस वक्त नालंदा से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ नालंदा में एलआईसी अधिकारी का बेरहमी से हत्या कर दी गई है. अभी नालंदा का मामला शांत भी नहीं हुआ था की वही छपरा में भी वार्ड मेंबर का हत्या कर दिया गया है.
वही पटना में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलो ने उसकी माँ की हत्या कर दी है. इन तीन वारदातों को लेकर सुशासन पर सवाल उठना खड़ा हो गया है. अब बात छपरा की जहां पुलिस के गाड़ी को नाराज़ लोगों ने आग लगा दी मंगलवार रात में वार्ड मेंबर सदाम हुसैन का कोई सुराग नहीं था.
बुधवार की सुबह में उसकी लाश मिली। पुलिस अब जांच में जुटी है. आखिर हत्या के पीछे क्या वजह है. सबसे हैवानियत का मंज़र दिखा नालंदा में रविवार को वह LIC अफसर की हत्या कर दी गयी थी। बताया जा रहा है की जमीन की विवाद में LJP के नेता ने अपनों गुंडों के साथ LIC अफसर को मार डाला।
सबसे बड़ी बात ये है की इन मामलों में आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. वहीं यूपी के हाथरस जैसा कांड अब बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला। फतुहा इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर एक माँ को मनचलो ने मार डाला।
मृतका के पति ने कहा कि मेरी बेटी का साथ छेड़खानी किया करता था, मेरी पत्नी लगतार मना करती थी, लेकिन विनय नहीं माना और आज विनय ने घर में घुसकर गोली मर दी.
पटना से निहारिका की रिपोर्ट…