लालू यादव की जब्त संपत्ति पर स्कूल खोलेगी नीतीश सरकार, गृह मंत्री सम्राट का बड़ा ऐलान

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जब्त की गई संपत्तियों का इस्तेमाल अब समाज के हित में किया जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि इन संपत्तियों पर सरकारी स्कूल खोले जाएंगे, ताकि गरीब और जरूरतमंद बच्चों को सीधा लाभ मिल सके. एक निजी टीवी चैनल के संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पंजीकृत अपराधी हैं और चारा घोटाले से जुड़े करीब 950 करोड़ रुपये के मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ईडी और सीबीआई पहले ही लालू यादव की कई संपत्तियों को अटैच कर चुकी हैं.

गृह मंत्री के अनुसार, पटना चिड़ियाघर के पास स्थित एक बिल्डिंग पिछले करीब 20 वर्षों से बंद पड़ी है, जिस पर ताला लटका हुआ है. यह संपत्ति भी जांच एजेंसियों द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में शामिल है. सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसी संपत्तियों को यूं ही बंद नहीं रहने दिया जाएगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता के टैक्स और घोटाले के पैसों से बनी प्रॉपर्टी पर ताला लटकना ठीक नहीं है. सरकार उन इमारतों की रंगाई-पुताई कराएगी और वहां सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. उनका कहना था कि इससे गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई का बेहतर अवसर मिलेगा.

चारा घोटाले का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगर अटैच की गई इमारत में सरकारी स्कूल खुलता है तो इससे जनता को अच्छा लगेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इससे संबंधित लोगों को भी संतोष होगा कि संपत्ति का उपयोग जनहित में हो रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जब्त संपत्तियों पर पटना में सरकारी स्कूल खुलेंगे, नीतीश सरकार की योजना के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा का लाभ मिलेगा.

कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने बिहार में चल रहे अपराध विरोधी अभियान पर भी बात की. उन्होंने कहा कि बिहार के आम लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. डरना चाहिए सिर्फ अपराधियों को। जो अपराध में शामिल हैं, उन्हें कानून का सामना करना होगा. डिप्टी सीएम ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज होंगे, उनके केस फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए चलाए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि 3 से 6 महीने के भीतर मामलों का निपटारा कर सजा सुनिश्चित की जाएगी. अपराध से अर्जित संपत्तियों को सीज कर समाज के काम में लाया जाएगा. सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि वह किसी को धमकी नहीं देते, बल्कि कार्रवाई में विश्वास रखते हैं. उनका कहना था कि अपराधी कोई भी हो- बड़ा या छोटा, उसे जेल जाना पड़ेगा और गैरकानूनी तरीके से अर्जित संपत्ति सरकार जब्त कर जनहित में इस्तेमाल करेगी.

Share This Article