स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को नीतीश सरकार का तोहफ़ा, सरकारी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर 100 रुपये, मेन्स होगा पूरी तरह मुफ्त

Jyoti Sinha

पटना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाखों युवाओं को बड़ा तोहफ़ा दिया है। गांधी मैदान से अपने संबोधन में उन्होंने घोषणा की कि अब राज्य की किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षा का प्रारंभिक (पीटी) शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया गया है। वहीं, मुख्य (मेन्स) परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पूरी तरह शुल्क मुक्त कर दिया गया है।

युवाओं के लिए बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला उन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं पर लागू होगा, जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद द्वारा आयोजित की जाती हैं।
इस फैसले से लाखों युवाओं को सीधा फायदा होगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी और अधिक बढ़ेगी।

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी इस निर्णय की जानकारी साझा की और इसे युवाओं के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को राहत

मुख्यमंत्री ने कहा –
“हमारी प्राथमिकता राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिलाना है। अब आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों पर से भारी बोझ कम होगा। वे अपनी तैयारी पर अधिक ध्यान दे सकेंगे और लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।”

रोजगार पर लगातार पहल

नीतीश कुमार ने यह भी दोहराया कि सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने और युवाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में काम कर रही है। परीक्षा शुल्क में यह छूट इसी कड़ी का हिस्सा है, जिससे हर वर्ग का युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में बिना आर्थिक दबाव के हिस्सा ले सके।

Share This Article