NEWSPR डेस्क। सूबे में नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद भी अधिकारी सुस्त हैं. अधिकारियों की कार्यशैली से लोग काफी परेशान हैं. ताजा मामला खगड़िया से है. जहां बेलदौर निवासी कौशल कुमार ने बेलदौर प्रखंड के बड़ा बाबू राजेंद्र चौधरी द्वारा बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं करने का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें बड़ा बाबू मजे में पैसे गिनते दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि पीड़ित कौशल कुमार यादव ने जिलाधिकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर को लिखित आवेदन भी दिया है. उनका आरोप है कि बेलदौर प्रखंड के बडा़ बाबू राजेंद्र चौधरी बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं करते हैं.
पंचम वित्त जिला परिषद विकास मद योजना में मेटेरियल आपूर्ति का काम कौशल कुमार यादव करते हैं. मेटेरियल का बिल पास करने के लिए प्रखंड के बड़ा बाबू राजेंद्र चौधरी पंचम वित ऐसे कर्मी को अविलंब पद से बर्खास्त करने की गुहार लगाया है।