नीतीश जी ये कैसा सौतेलापन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के आगाज के बाद से अब ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच तेजस्वी यादव जी गया के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की राजद प्रत्याशी श्रीमती समता माँझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आये वही तेजस्वी को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

इस दौरान ये महसूस नहीं हुआ कि जिस कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है उसका कोई असर यहां किसी भी व्यक्ति पर पड़ा हो. लोग बिना फेसमास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के तेजस्वी को देखने सुनने की होड़ में एक दूसरे पर लदे जा रहे थे. मानो कोरोना का कोई खतरा ही नहीं हो.

मान गये तेजस्वी जी आपको कोरोना से डर नहीं लगता है तो कम से कम इन जनता का तो फिक्र कीजिये बिना मास्क का चुनावी सभा कर रहे हैं और खुद वीडियो शेयर कर रहे है इस वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आप भीड़ इकट्ठा करके क्या साबित करना चाहते हैं कोरोना को बढ़ावा देना ही आपका मकसद है या विकास करना वीडियो शेयर करके खुद का मुंह चिढ़ा रहे हैं.

तेजस्वी यादव जी एक भी कोरोना पॉजिटिव वहां से निकला तो कोरोना का विस्फोट हो सकता है ऐसी स्थिति में जिले के डीएम एसपी क्या कर रहे हैं क्या दिशा निर्देश दिया गया है यह तो भगवान ही भरोसे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मंदिर में मुर्तिया या पंडाल नहीं लग सकता है, प्रसाद नहीं बट सकता है, मेला नहीं लग सकता है लेकिन चुनावी सभा हो सकता है. क्योकि चुनावी सभा होने में कोरोना नहीं हो सकता है क्या.

Share This Article