“नीतीश कुमार जी और बीजेपी ने बिहार में एक सुई का भी कारख़ाना नहीं लगवाया”

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब आंकड़ा 11 हजार के पार जा चुका है। बता दें आपको कि कोरोना को लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है। वहीं बिहार में इसी साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”15 वर्षों में श्री नीतीश कुमार जी और बीजेपी ने बिहार में एक सुई का भी कारख़ाना नहीं लगवाया। कोई इंडस्ट्री नहीं। लेकिन हाँ! तबादला उद्योग ज़रूर लगाया है। अभी जून महीने में सुशासन बाबू के आशीर्वचन और पावन सानिध्य में सबसे बड़ा तबादला घोटाला हुआ ताकि जनादेश अपमान की लाज रखी जा सके”

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर कोरोना को लेकर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि “कल बिहार में एक दिन के सबसे अधिक 716 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले जो कि कल की कुल जाँच का 9.97% है। हम शुरू से ही बोल रहे है कि नीतीश जी “?? ?��?? ?? ????” नीति से संक्रमण की वास्तविकता और अपनी विफलता छुपाना चाहते हैं। चार माह बाद भी अधिक जाँच करने में क्या परेशानी है?”

Share This Article