एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बुधवार शाम नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल ने पहले उन्हें जीत और विधायक दल का नेता बनने पर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई सरकार बनने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम जारी रखने का निर्देश दिया।
नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज
इस्तीफा स्वीकार होने के साथ ही नई सरकार बनाने की तैयारी भी तेज हो गई है। नीतीश कुमार गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में मुलाकात के दौरान उन्होंने एनडीए के सभी विधायकों के समर्थन की सूची राज्यपाल को सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया।
एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के समय सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे। बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित विधायक शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को नेता चुना गया, जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
इससे पहले भाजपा और जदयू के विधायकों की अलग-अलग बैठकें हुई थीं। भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया, जबकि जदयू ने नीतीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता घोषित किया।