NEWS PR DESK: नीतीश कुमार भी बीजेपी को सबक सिखाने की तैयारी में लग गए हैं. जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से एक-एक बात छनकर अब बाहर निकल रही है. इसीलिए उन्होंने एक दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अब वो CM की कुर्सी भी छोड़ने की तैयारी में हैं. लेकिन समय को भांपते हुए अनुकूल माहौल का इंतजार कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वो जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के तर्ज पर ही CM की भी कुर्सी किसी पार्टी वर्कर को सौंप सकते हैं.
बीजेपी और जेडीयू में अंदरूनी कलह:-
बिहार बीजेपी और जेडीयू में अंदरूनी कलह जारी है. दोनों पार्टियों के नेता भले कैमरे के सामने मरहम लगाने की कोशिश करें. लेकिन सच्चाई यही है कि बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के छह विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने से नीतीश कुमार काफी आहत हैं.
गौरतलब है कि CM नीतीश कुमार ने भी ये बात कही है कि वो CM नहीं बनना चाहते थे, बीजेपी की ओर से दबाव देकर उन्हें CM बनाया गया. अब ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर नीतीश कुमार को पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने ये बात क्यों कहनी पड़ी.
पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट