बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे किये 15 साल, पार्टी ऑफिस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, जनता को देगी रिपोर्ट कार्ड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की तौर पर 15 साल पूरे कर लिये गये हैं। इस मौके पर जेडीयू की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान पार्टी जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। बता दें कि जदयू की तरफ से पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बहाने क्रेडिट भी लेगी। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है और इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। पटना समेत 40 जगहों पर पार्टी ने अपने सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कामों के बहाने क्रेडिट भी लेगी।

दरअसल, JDU अपने बेमिसाल को 15 साल के रिपोर्ट कार्ड को हर प्लेटफार्म पर देंगे। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पटना की जिम्मेवारी दी गई है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को नालंदा, संजय झा को सुपौल, श्रवण कुमार को समस्तीपुर की जिम्मेदारी दी गई है। बाकि के अन्य सांसद और पूर्व मंत्रियों को भी अगल-अलग जिलों में लगाया गया है। JDU की ओर से पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कामों के बहाने क्रेडिट भी लेगी।

 

 

 

Share This Article