गोपालगंज में नीतीश कुमार का हमला: लालू परिवार पर निशाना, विकास कार्यों की गिनाईं उपलब्धियां

Jyoti Sinha

गोपालगंज में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और लालू परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बहुत खराब थी, लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने में डरते थे, लेकिन पिछले 20 सालों में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है।

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पांच लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है, कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और आम जनता को राहत देने के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसके अलावा वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है और महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के विकास के लिए समान रूप से काम किया है — जहां मुस्लिमों के लिए कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई, वहीं मंदिरों की चाहरदीवारी भी बनाई गई। उन्होंने कहा कि पहले धर्म के नाम पर राजनीति होती थी, लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है।

अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सहयोग से बिहार के विकास कार्यों में तेजी आई है और केंद्र व राज्य सरकार मिलकर जनता की भलाई के लिए काम कर रही हैं।

Share This Article