NEWS PR डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज से अपनी समृद्धि यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के पहले दिन वे पश्चिम चंपारण के लोगों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 153 करोड़ रुपये की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 29 करोड़ रुपये की लागत से 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से जिले में आधारभूत संरचना, जनसुविधाओं और विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे, जहां वे औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाओं और स्थानीय रोजगार सृजन से जुड़े व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी:
मुख्यमंत्री की इस यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा और कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकार की योजनाओं की जमीन पर स्थिति का जायजा लेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देशानुसार, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर मौजूद रहेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
यात्रा का कार्यक्रम:
16 जनवरी: पश्चिम चंपारण (नेपाल सीमा के पास)
17 जनवरी: पूर्वी चंपारण
19 जनवरी: सीतामढ़ी-शिवहर
20 जनवरी: गोपालगंज
21 जनवरी: सीवान
22 जनवरी: सारण
23 जनवरी: मुजफ्फरपुर
24 जनवरी: वैशाली, उसके बाद पटना वापसी
इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना और दिसंबर 2024 की प्रगति यात्रा में शुरू की गई योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उद्घाटन, शिलान्यास और जनता से संवाद के साथ-साथ विभिन्न समीक्षा बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।
मीडिया से दूरी:
नीतीश कुमार मीडिया से कम ही मुखातिब होते हैं। इंटरव्यू या सीधे बयान देने की बजाय, सरकार की ओर से जारी वीडियो अक्सर म्यूट किया जाता है। चाणक्य इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा का कहना है कि मुख्यमंत्री भले ही मीडिया से दूर रहें, लेकिन जनता उनके साथ है और उनका कामकाज लगातार जारी है।
कुल मिलाकर, समृद्धि यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के बीच पहुंचकर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे और जिले में नई उम्मीदें जगाएंगे।