मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अचानक जदयू कार्यालय का दौरा किया। करीब 10 मिनट तक पार्टी दफ्तर में मौजूद रहकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “यह पार्टी नीतीश कुमार जी का अपना घर है। जब उनका मन करता है, वे आते हैं। विपक्ष को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। 25 से 30 तक नीतीश जी पूरी तरह फिक्स हैं।”नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोगों को मुख्यमंत्री की सक्रियता से बेचैनी हो जाती है। कभी वे अफसरों के साथ बैठकों में नजर आते हैं, तो कभी पार्टी नेताओं को दिशा-निर्देश देने के लिए पहुंच जाते हैं।”