एक सप्ताह में नीतीश की दूसरी कैबिनेट बैठक, 103 नई नगर पंचायत भी बनेंगी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राज्य सरकार ने बिहार में पांच नगर निगम बनाए जाने को मंजूरी दी है, जबकि 12 नगर निकाय भी बनाए गए हैं. 32 नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है आठ नए नगर परिषद भी बनाए गए हैं. इसके अलावा सरकार ने 103 नए नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है.

वहीं राज्य सरकार ने अब सासाराम को नगर निगम बनाने का फैसला किया है. जबकि मोतिहारी नगर परिषद को अब मोतिहारी नगर निगम, बेतिया नगर परिषद को बेतिया नगर निगम, मधुबनी नगर परिषद को मधुबनी नगर निगम और समस्तीपुर नगर परिषद को समस्तीपुर नगर निगम का दर्जा दिया गया है.

वहीं सीएम के इस बैठक में 8 नए नगर परिषद को भी मंजूरी दी गई है. पटना के बिहटा को अब नगर परिषद का दर्जा दिया गया है. साथ ही साथ संपतचक को भी नगर परिषद बनाया गया है. इसके अलावा समस्तीपुर में ताजपुर और शाहपुर पटोरी नगर परिषद होंगे. लखीसराय में सूरजगढ़ा नगर परिषद और सुपौल में त्रिवेणीगंज को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है. मधेपुरा के उदाकिशुनगंज और बेगूसराय के बरौनी को भी नगर परिषद का दर्जा दिया गया है.सरकार ने 12 नगर निकाय भी बनाए हैं.

इनमें बिहार शरीफ नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद खगड़िया नगर परिषद, सिवान नगर परिषद, शेखपुरा नगर परिषद, बरबीघा नगर परिषद, बिहट नगर परिषद, डुमराव नगर परिषद, बक्सर नगर परिषद, हाजीपुर नगर परिषद, सुल्तानगंज नगर परिषद और नवादा नगर परिषद शामिल है.

Share This Article