केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में लालू यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया, जो पूरे देश ने देखा। राय ने कहा कि यह घटना राजद की मानसिकता और असली चेहरा उजागर करती है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने बाबा साहब का अपमान करने के बावजूद देश से माफी नहीं मांगी, बल्कि इसके उलट अहंकार में डूबे नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर जी को दरकिनार किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि संसद भवन में बाबा साहब की तस्वीर लगाने का कांग्रेस ने विरोध किया था और लालू यादव ने उसी कांग्रेस की शरण ली, जिससे वे भी अपमान के भागीदार बन गए।
नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ अंबेडकर जी के नाम पर राजनीति करता है, लेकिन जब सत्ता में होता है तो उन्हें भुला देता है। उन्होंने सवाल किया, “जब आप कांग्रेस के साथ थे, तब आपने बाबा साहब के सम्मान में क्या किया?”
राय ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की, जबकि कांग्रेस उनके लिए चार गज जमीन देने को भी तैयार नहीं थी।
तेजस्वी यादव द्वारा “नई सोच के साथ नया बिहार” बनाने की बात पर नित्यानंद राय ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी की राजनीति विचारों की नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज की है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद की सच्चाई को अच्छी तरह जानती है और अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है।
नित्यानंद राय ने जोर देकर कहा कि बिहार की 13 करोड़ जनता अब बदलाव चाहती है, न कि लालू परिवार की फिर से वापसी।