बिहार में कोई भी दल अकेले चुनाव जीतकर सरकार नहीं बना सकता- सुशील मोदी

PR Desk
By PR Desk

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में किसी भी दल के पास अकेले सरकार बनाने की ताकत नहीं है। उन्होंने बिहार में गठबंधन को मजबूरी नहीं बल्कि हकीकत कहा है। उनका कहना है कि बिहार में गठबंधन की राजनीति एक ‘‘वास्तविकता” है और भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल इसके त्रिकोण हैं तथा इनमें से किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि वह अपने बूते चुनाव जीतकर सरकार बना सकते हैं।

सुशील मोदी ने आगे कहा कि ‘‘भाजपा को अपनी ताकत के बारे में कोई गलतफहमी नहीं है। हम मजबूत हैं और हमारा संगठन भी है। लेकिन मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे तभी हम लोगों को सफलता मिलेगी। इसे लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में भी कहीं कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि बीच के दो-ढाई साल छोड़ दें तो बिहार के अंदर ये गठबंधन बहुत ही मजबूती के साथ 1996 से चल रहा है। एक बेहतर तालमेल के साथ इस गठबंधन ने बिहार में एक अच्छी सरकार दी है। उन्होंने कहा, ‘‘अगला चुनाव हमलोग मिलकर लड़ेंगे और सफल होंगे।”

Share This Article