बिहार में पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी, अब होगा मतदान, जानिए

Patna Desk

बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार मतदान पांच चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। इस चुनाव में 6422 पैक्स समितियों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा, जबकि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में यह दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन संपन्न होगी।सीवान और सारण समेत 17 जिलों में पांच चरणों में मतदान होंगे, जबकि 11 जिलों में चार चरणों में, 5 जिलों में तीन चरणों में, और शेष 5 जिलों में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। प्रथम चरण में 1608 पैक्स, दूसरे में 740, तीसरे में 1659, चौथे में 1137, और पांचवें चरण में 1278 पैक्स समितियों के लिए चुनाव होंगे।नामांकन प्रक्रिया भी चरणबद्ध तरीके से होगी। पहले चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर तक, दूसरे चरण के लिए 13 से 16 नवंबर तक, तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर तक, चौथे चरण के लिए 17 से 18 नवंबर तक, और पांचवें चरण के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन किया जाएगा।पटना जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होंगे, जिसमें 26 नवंबर, 29 नवंबर, और 3 दिसंबर को क्रमशः मतदान किया जाएगा। पटना जिले में कुल 331 पैक्स समितियों का चुनाव होना है।

Share This Article