अब स्मार्टवॉच पर मिलेगा भूकंप का अलर्ट, Google कर रहा नई तकनीक पर काम!

Patna Desk

भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो कभी भी और कहीं भी आ सकती है, और कई बार ये भारी तबाही का कारण बन जाती है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, Google अब स्मार्टवॉच में भूकंप अलर्ट देने की तैयारी में जुटा हुआ है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Google Wear OS प्लेटफॉर्म में इस फीचर को शामिल करने की योजना बना रहा है।

पहले से ही Google के पास भूकंप का अलर्ट देने वाला एक सिस्टम मौजूद है, जो दुनिया के कई हिस्सों में इस्तेमाल में लाया जा चुका है, हालांकि कुछ देशों में इसे हटाया भी जा चुका है।अब Google इस तकनीक को अपने वियरेबल डिवाइसेज़ यानी स्मार्टवॉच में लाकर यूज़र्स को पहले से सतर्क करना चाहता है। इस संभावित नए फीचर की जानकारी सबसे पहले Android Authority द्वारा साझा की गई थी।

Share This Article