अब ट्रेन टिकट की तारीख़ बदलना होगा आसान, जनवरी 2026 से नया नियम लागू

Jyoti Sinha

त्योहारों के मौसम में ट्रेन में कन्फर्म सीट मिलना किसी लॉटरी जीतने जैसा होता है। हर कोई घर लौटने की जल्दी में होता है और टिकटें मिनटों में फुल हो जाती हैं। ऐसे में अगर अचानक ट्रैवल प्लान बदल जाए, तो सबसे बड़ी दिक्कत यही आती है — अब करें क्या? टिकट कैंसिल करें या नई बुकिंग की जद्दोजहद में पड़ें?

अभी तक ज्यादातर लोग टिकट कैंसिल कर देते हैं और नई टिकट बुक करने की कोशिश में फंस जाते हैं — नतीजा, कैंसिलेशन चार्ज का नुकसान और फिर कन्फर्म सीट पाना लगभग नामुमकिन।

लेकिन अब रेलवे यात्रियों की यह परेशानी खत्म करने जा रहा है।

रेलवे का नया नियम: बिना कैंसिलेशन के बदल पाएंगे यात्रा की तारीख़

भारतीय रेलवे एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यात्री अपनी कन्फर्म टिकट की यात्रा तारीख़ बदल सकेंगे — वो भी बिना टिकट कैंसिल किए।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, यह सुविधा जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी। यह फीचर फिलहाल परीक्षण चरण में है और लॉन्च से पहले IRCTC पोर्टल और मोबाइल ऐप दोनों पर तकनीकी जांच की जा रही है।

कैसे करेगा काम नया सिस्टम?

  1. यात्री अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करेगा।
  2. “My Bookings” सेक्शन में जाकर “Change Travel Date” विकल्प चुनेगा।
  3. नई यात्रा की तारीख़ डालते ही सिस्टम यह जांचेगा कि सीट उपलब्ध है या नहीं।
  4. सीट खाली होने पर टिकट अपने-आप नई तारीख़ पर ट्रांसफर हो जाएगी।
  5. अगर नए दिन का किराया ज़्यादा है, तो यात्री को केवल किराए का अंतर चुकाना होगा।

इस सुविधा के फायदे

  • अब टिकट कैंसिल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • कैंसिलेशन चार्ज से राहत मिलेगी।
  • कन्फर्म सीट बनाए रखने का मौका मिलेगा।
  • समय और पैसों की बचत होगी।
  • पूरा प्रोसेस पारदर्शी और यूज़र-फ्रेंडली रहेगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। पहले टिकट की तारीख़ बदलने के लिए कैंसिलेशन ज़रूरी होता था, लेकिन अब यात्री अपनी यात्रा योजना में बदलाव कर भी उसी टिकट का उपयोग कर पाएंगे।

त्योहारों के समय बड़ी राहत

जब त्योहारों में एक-एक टिकट की कीमत सोने के भाव हो जाती है, तब रेलवे की यह नई सुविधा आम यात्रियों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं। अब यात्रा की योजना बदले तो परेशान न हों — बस डेट बदलें और सफ़र जारी रखें।

Share This Article