बिहार के स्कूलों में अब होगी रोजाना ऑनलाइन मॉनिटरिंग,सुबह 9:30 बजे तक उपस्थिति अनिवार्य

Jyoti Sinha

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई और अनुशासन को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग ने राज्यभर के स्कूलों की डेली ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। अब हर स्कूल की गतिविधियों की तस्वीरें विभाग तक भेजी जाएंगी, जिनमें यह देखा जाएगा कि प्रार्थना हुई या नहीं, कितने शिक्षक और छात्र मौजूद हैं और कक्षाओं में पढ़ाई किस स्तर पर चल रही है।

⏰ सुबह 9:30 बजे तक अनिवार्य उपस्थिति

निर्देशों के मुताबिक, सभी बच्चों और शिक्षकों को सुबह 9:30 बजे तक स्कूल पहुंचना जरूरी है। इसके बाद आधे घंटे का “चेतना सत्र” आयोजित होगा, जिसमें प्रार्थना, राज्यगीत, राष्ट्रगीत, सामान्य ज्ञान, प्रेरक कहानियां और छात्रों के बाल, नाखून व यूनिफॉर्म की जांच शामिल होगी। स्कूल की शुरुआत से 15 मिनट पहले राष्ट्रगान गूंजेगा और इसके बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। देर से आने वाले बच्चों को उसी दिन प्रवेश नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें अगले दिन ही एंट्री दी जाएगी।

📚 पहले तीन पीरियड सिर्फ पढ़ाई के लिए

नई व्यवस्था के तहत, शुरुआती तीन घंटियों में केवल गणित, विज्ञान और भाषा विषयों की पढ़ाई होगी। इसके साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान भेजी जाने वाली हर तस्वीर में स्कूल का नाम, स्थान, समय और अन्य डिटेल अनिवार्य होगी।

👨‍💼 अपर मुख्य सचिव की पहल

यह व्यवस्था शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की पहल पर लागू की गई है। 20 से 22 अगस्त तक सभी 38 जिलों के तीन-तीन स्कूलों की तस्वीरें मंगाकर समीक्षा की गई। रिपोर्ट में पाया गया कि ज्यादातर स्कूल नियमों के मुताबिक काम कर रहे हैं।

विभाग ने साफ किया है कि अगर तय समय और नियमों का पालन नहीं हुआ तो स्कूल प्रमुख से लिखित जवाब मांगा जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी तय है।

Share This Article