एनआइटी पटना के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनाया योग दिवस

Sanjeev Shrivastava


पटना: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच एनआईटी पटना के 400 स्वयंसेवकों ने अपने परिवार के साथ रविवार को विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया। योग का इसका एकमात्र उद्देश्य लोगों को यह बताना था कि स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन के लिए योग आवश्यक है और हम सभी को इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। योग हमारे मजबूत प्रतिरक्षा का निर्माण करता है, जिसकी हम सभी को आवश्यकता है। विशेष रूप से इस कोरोना महामारी के दौरान।

एनएसएस एनआइटीपी की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ कामिनी सिन्हा के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घर पर आसन किए। इसके तहत स्वयंसेवकों ने विभिन्न आसनों जैसे कपाल भाती, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, सरश आसन, हाल आसन, भुजंग आसन और कई अन्य को अपने दैनिक जीवन में अपनाया।

Share This Article