सूबे में ठंड का पारा ऊपर नीचे होने से लोगो के स्वास्थ्य पर इसका असर भी देखने को मिल रहा है, यही वजह है की बढ़ते ठंड की वजह से मरीजों की संख्याओं में अत्यधिक वृद्धि हो रही है. वही मुजफ्फरपुर में भी ठंड बढ़ने के साथ मरीज की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रही है.
सदर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग एक हजार से अधिक मरीज इलाज हेतु आ रहे. हालाकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त काउंटर और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर रखे है ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो. बता दें की मौसम में हो रहे बदलवा की वजह से ज्यादातर कार्डिक अटैक, सांस जनित रोग और कोल्ड फेवर के बढ़े मामले आ रहे है. मामले की जानकारी सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी एस झा ने दिया.