नवादा : नगर पंचायत में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनने की हुई शुरुआत, वर्षों बाद बनेंगे तीन पंचायतों के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली नगर पंचायत कार्यालय में विगत तीन दिनों से नगरवासियों का जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनना शुरू हो गया है।एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि नवम्बर माह से नगरवासियों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।इसके पूर्व रजौली नगर पंचायत को कोड नहीं मिला था।जिसके कारण 26 जून से लेकर अक्टूबर माह तक जन्म व मृत्यु से सम्बंधित कार्य प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा था।जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदकों को पांच पृष्ठों का एक फॉर्म के अलावे,बच्चों के माता-पिता का आधार कार्ड एवं अनुमण्डल से शपथ पत्र भरवाकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना करना पड़ेगा।उसके बाद भरा प्रतिवेदन जांच हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र,विकास मित्र व रोजगार सेवक के पास जाएगा।ततपश्चात सत्यापन के फलस्वरूप प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत कार्यालय आएगा।अंततः जन्म प्रमाण पत्र देने वाले आवेदक को नगर पंचायत कार्यालय से जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।इस पूरी प्रक्रिया के लिए 15 दिनों का कार्य दिवस निर्धारित है।

वहीं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु चार पृष्ठों के एक फॉर्म के साथ मृतक का आधार कार्ड, एक गवाह का आधारकार्ड या पहचान पत्र एवं आवेदक का आधारकार्ड संलग्न करके प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने के बाद पुनः जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा । इसके उपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदकों को नगर पंचायत कार्यालय से प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। बताते चलें कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु तीन विकास मित्रों के बीच नगर पंचायत के क्षेत्रों का बंटवारा किया गया है।जिसमें विकास मित्र नुनु कुमार को रजौली मुख्यालय, मसहई व रामदासी,रुक्मिणी कुमारी को,दुलरपुरा,दुफेरा,परांचक,घसियाडीह व बरमनी टांड़ एवं नीरू कुमारी को शेष अन्य क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है।बताते चलें कि नगर पंचायत बनने से पूर्व टकुआटांड़ पंचायत,रजौली पश्चिमी व रजौली पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा था।तत्कालीन एसडीओ चंद्रशेखर आजाद द्वारा 26 जून को नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया गया था।कार्यालय का उद्घाटन के लगभग छः माह बाद नगरवासियों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनने की शुरुआत हुई है।जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनने की शुरुआत से पुरानी बस स्टैंड निवासी रामरतन प्रसाद,बब्लू पण्डित,रौशन कुमार,माहुरी टोला निवासी नवीन कुमार,ऋषव कुमार आदि लोगों ने खुशी जाहिर किया।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article