शपथग्रहण समारोह की हुई शुरुवात, 7वी बार होगा नीतीश का राजतिलक

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के जीत के बाद आज NDA के बैठक समारोह में नीतीश कुमार सहित 12 मंत्री अपने पद के लिए शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल हैं। शपथग्रहण समारोह की शुरुवात हो चुकी हैं और विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव अशोक चौधरी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।

आपको बता दे की नीतीश कैबिनेट में शामिल 15 मंत्री आज शपथग्रहण करेंगे। इन तमाम चीजों के बीच खबर आ रही हैं की नन्द किशोर यादव बनेगे बिहार विधान सभा के अध्यक्ष। इसके अलावा मेवा लाल चौधरी और शीला कुमारी ले रही है मंत्री पद की शपथ। संतोष सुमन भी मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे।
मुकेश सहनी भी ले रहे है मंत्री पद की शपथ। इसके अलावा मंगल पांडेय भी ले रहे हैं शपथ। पांच बार आरा से विधायक बने अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की ली शपथ।

रामप्रीत सिंह ने बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ ली, बीजेपी के जीवेश मिश्रा ने भी शपथग्रहण किया इसके अलावा तमाम नेता मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे.

आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भरी बहुमत के साथ अपनी जीत तय की थी जिसके बाद आज शाम 4. 00 बजे से शपथग्रहण का समारोह शुरू हुआ हैं। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार आज 7वी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

Share This Article