NEWSPR /DESK : कहते हैं की इंसान को अपनी तहजीब नहीं भूलनी चाहिए.. क्यूंकि अगर भूल गए तो जनता मार कर सुधार देगी l छेड़खानी के मामले में कुंदा बीडीओ सह सीओ श्रवण राम को ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई. ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ ने एक युवती के साथ गलत हरकत की है. हरकत भी ऐसी की उसे माफ नहीं किया जा सकता है. इसी घिनोनी हरकत को छुपाने के लिए जब बीडीओ ने लड़की व उसके परिजनों पर दबाव बनाया गया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया l
पीड़ित लड़की बीडीओ के खिलाफ थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. अब आगे देखना है कि इस मामले में समझौता होता है या लडक़ी के द्वारा कार्रवाई की मांग की जाती है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने कहा कि लड़की के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन अगर दी जाती है तो बीडीओ के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों की अगर मानें तो बीडीओ की निगाह शुरू से ही उस लड़की के प्रति गलत थी l
बाहर की रहने वाली लड़की का बीडीओ ने न सिर्फ कुन्दा प्रखंड कार्यालय के बगल में घर बनवा दिया बल्कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत लड़की को आधार सीडिंग का कार्य भी दे दिया. इसी मेहरबानी की कीमत बीडीओ साहब ने कुछ अलग ही तरीके से वसूलने का प्रयास किया. जिसका खामियाजा उन्हें पीटकर भुगतना पड़ा है. बताते चलें कि पूर्व में भी कुन्दा बीडीओ के साथ एक बार मारपीट की घटना घट चुकी है l