हे भगवान, TOP बना बारातियों का स्वागत कक्ष, शिकायतें सुनने की जगह, गूंज रही शहनाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में अपराध पर लगाम लगाना पटना पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है. शहर में लॉ एंड ऑर्डर और बढ़ते अपराध को रोकथाम के लिए पटना पुलिस नए नए फार्मूले अपना रही है. लेकिन पुलिस के दावे की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहीं हैं. लेकिन इस तस्वीर से पटना पुलिस के सारे दावे फेल होते नजर आ रही है.

अपराध की रोकथाम के लिए कोतवाली थाना अंतर्गत पटना के सबसे बड़ी स्लम बस्ती कमला नेहरू नगर में 13 नवंबर को T.O.P (पुलिस केंद्र) खोला गया था. कमला नेहरू नगर में स्मैक, चरस, गांजा, अफीम और शराब की बिक्री और तस्करी रोकथाम के लिए पटना के सिटी एसपी स्वीटी सोहरावात के द्वारा करीब 10 दिन पहले T.O.P का उद्घाटन किया गया था. लेकिन मजह 10 दिनों के बाद ही थाने का T.O.P बारातियों का स्वागत कक्ष बन गया. जहां शादी ब्याह और शहनाई गुजने लगी. T.O.P में जयमाला का स्टेज तैयार किया जा रहा था. बेलगाम अपराध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए अधिकारीयों के निर्देश पर बनाया गया था. लेकिन महज 9 दिनों में ही पुलिस केंद्र (T.O.P ) आज बारातियों का स्वागत कक्ष बन गया. इससे कही न कही पुलिस के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

TOP की हकीकत जानने जब न्यूज़ पीआर की टीम वहां पहुंची तो जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई, उससे पुलिस के सारे दावे हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा था. T.O.P में बारातियों के लिए खाना बनाया जा रहा था. दूल्हा दुल्हन के लिए स्टेज तैयार किया जा रहा था और मंडप के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. T.O.P में न ही पुलिस थी और न ही पुलिस कक्ष, T.O.P के उद्घाटन के बाद पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि 24 घंटे प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे इस बाबत विधि व्यवस्था एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा था कि सामुदायिक भवन में अस्थाई तौर पर T.O.P खोला गया है. जिससे इलाके में अपराध और नशें की तस्करी पर लगाम लगाने में काफी हद तक सहायता मिलेगी. लेकिन पुलिस अधिकारियों के सारे दावे हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है. एक तरह से देखा जाए तो सिर्फ पब्लिसिटी के लिए TOP थाना खोला गया था.

Share This Article