भागलपुर आगामी 23 फरवरी को सुबह गौशाला प्रांगण से भव्य 11 वां निशान शोभा यात्रा बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के द्वारा निकाला जाएगा जो बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में जाकर समाप्त होगा.इस भव्य निशान शोभायात्रा में पूरे शहर के लोगों को आमंत्रित करने हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया .
इस प्रेस वार्ता में बताया गया कि जितने भी लोग अपने कंधों पर निशान लेकर गुजरेंगे उन पर फूलों की बरसात की जाएगी साथ ही रंग गुलाल ढोल नगाड़े के धुनों पर लोग थिरकते नजर आएंगे, साथी कार्यक्रम के दौरान भव्य भंडारा श्रृंगार व भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें एक से एक दिग्गज कलाकार आने की संभावनाएं जताई गई हैं, इस प्रेस वार्ता के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहर वासियों को शामिल होने की बात भी कही गई ।प्रेस वार्ता के दौरान बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के संजय शाह प्रशांत टेकरीवाल अमित कुमार सुनील लाठ विष्णु वर्मा नितिन भूवानीका सनी शर्मा योगेश वर्मा मृणाल शेखर के अलावा दर्जनों बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के भक्तगण मौजूद थे 11 वां साल निशान शोभा यात्राभंडारा व श्रृंगार भजन संध्या अपने काँधे पर निशान लेकर 23 फरवरी रविवार के सुबह गोशाला से प्रारंभ होकर बुढानाथ मंदीर में समाप्त होगा फूलों की वर्षा रंग गुलाल ढोल नगाड़े के धुनों पर लोग तिरकेंगे, ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहर वासियों को इसमें शामिल होने की बात कही गई संजय साह प्रशांत टेकरीवाल, नि अमित कुमार सुनील लाठ विष्णु वर्मा नितिन भुवानीका ,सन्नी शर्मा, योगेश वर्मा, मृणाल शेखर के अलावे दर्जनों बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के भक्तगंज मौजूद थे।