पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, राजकीय समारोह में उमड़ा जनसैलाब

Patna Desk

पटना के कंकड़बाग स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पार्क संख्या-2 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया।मुख्यमंत्री के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार तथा बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद समेत अनेक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की ओर से आरती, पूजन, भजन-कीर्तन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे माहौल पूरी तरह भावुक और प्रेरणादायक बन गया।गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का जन्म 17 अप्रैल 1927 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में हुआ था। वे देश के आठवें प्रधानमंत्री बने। खास बात यह रही कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पूर्व कभी कोई सरकारी पद नहीं संभाला था। अपने छात्र जीवन से ही वे एक जुझारू और बेबाक समाजवादी नेता के तौर पर पहचाने गए। पूर्वांचल की राजनीति में उनका विशेष प्रभाव था और समाजवादी विचारधारा के जरिए उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी।

Share This Article