NEWSPR डेस्क। देवघर दीपावली से पहले लगे साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद 8 नवंबर यानी सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद साल 2022 का आख़री चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। यह चंद्र ग्रहण मेष राशि में भरणी नक्षत्र में लगेगा और इसी दिन पूर्णिमा तिथि भी है। देवघर बाबा मंदिर के पुरोहित प्रमोद महाराज ने बताया है कि साल 2022 का दूसरा और साल का आखिरी (खग्रास) यानी पूर्ण चन्द्रग्रहण देश के अलग अलग हिस्सों में यूं तो अलग अलग समय पर लगेगा लेकिन, देवघर में चन्द्रग्रहण शाम 4 बजकर 56 मिनट से 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
बाबाधाम के तीरथपुरोहित की मानें तो, चन्द्रग्रहण से 8 घंटे पहले सूतक लग जायेगा। इस दौरान देशभर के मंदिर के कपाट बंद कर दिए जायेंगे लेकिन, बाबाधाम मंदिर के कपाट सूतक काल में नहीं बल्कि, सिर्फ ग्रहण काल के दौरान ही बंद किए जायेंगे।
देवघर बाबा मंदिर के तीर्थंपुरोहित के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल सुबह 5 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जायेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान वर्जित रहेंगे। आपको बता दें की, यह चंद्र ग्रहण खग्रास है यानी, यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो देश के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा।
जानिए कब लगता है चंद्र ग्रहण?
ज़ब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है तब ग्रहण होता है. वैसे तो चंद्र और सूर्य ग्रहण एक भौगोलिक घटना है लेकिन, ज्योतिष शास्त्र में काफी अधिक महत्व माना गया है।