राहुल गाँधी के बिहार आगमन पर निशिकांत दुबे ने दिया बड़ा बयान- उनके आने से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ता..

Patna Desk

भागलपुर, कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी बिहार के दौरे पर हैं, पटना में सबसे पहले उनका भव्य स्वागत किया गया उसके बाद वह “पलायन रोको नौकरी दो” यात्रा में बेगूसराय पहुंचे, राहुल गांधी के बिहार आगमन पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने जमकर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पदयात्रा कर ले या फिर भागलपुर में बैठ जाए यहां के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस 60 वर्षों तक राज की है.

1947 से लेकर 2005 तक कांग्रेस ने क्या की है जनता पूछना चाहती है वही निशिकांत दुबे ने बताया कि बिहार के जिन क्षेत्रों में बाढ़ का प्रकोप है उसको लेकर केंद्र सरकार काफी सजग है जिसके तहत नदी जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है जैसे कोसी मेंची लिंक, इस योजना से खगड़िया बेगूसराय भागलपुर में जितने जगह पर बाढ़ की स्थिति बराबर होती है उसे पर कंट्रोल किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय विक्रमशिला स्कूल के समानांतरपुर कठेरिया रेल लाइन बक्सर साहिबगंज के गंगा नदी के किनारे मैरिन ड्राइव यह सभी योजनाएं बिहार के लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगा।

Share This Article